उदित वाणी, चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के तामुलिया गांव में हुए दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों में भय और आक्रोश व्याप्त है.
पिता बना हत्यारा, मां-बेटे की नृशंस हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, खरसावां थाना क्षेत्र के रायडीह सिलपीनदा निवासी सुकराम मुंडा ने बीती रात अपनी 25 वर्षीय पत्नी रविवारी सिंह और 5 वर्षीय बेटे गोलू मुंडा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.
ब्लेड से काटी जिंदगी की डोर?
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका के बिस्तर से एक ब्लेड बरामद हुआ है, जिससे संदेह जताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के बाद आरोपी ने इसी ब्लेड से दोनों की हत्या कर दी. इस जघन्य अपराध के बाद गांव के लोग सदमे में हैं.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सुकराम मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है.
इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल
इस निर्मम हत्याकांड से तामुलिया गांव के लोग सदमे में हैं. जहां एक ओर मृतकों के लिए शोक की लहर है, वहीं दूसरी ओर आरोपी के प्रति आक्रोश भी साफ झलक रहा है. पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए गहन छानबीन में जुटी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।