उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के श्रीनाथ ग्लोबल विलेज में एक कलयुगी पुत्र ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी संदीप शेखर पेशे से डॉक्टर है. घटना के समय वह शराब के नशे में था. घायल पिता डॉ कन्हैया मिश्रा ने आदित्यपुर थाना में इस संबंध में लिखित शिकायत दी है.
वर्षों से चला रहे थे क्लिनिक, अब बेटे की बेरहमी का शिकार
डॉ मिश्रा वर्षों से शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर में एक क्लिनिक संचालित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा पहले भी मारपीट कर चुका है और उस मामले में जेल भी जा चुका है. पिता ने पुलिस को बताया कि संदीप अक्सर संपत्ति को लेकर विवाद करता है और आए दिन धमकी देता है. इस बार वह नियंत्रण खो बैठा और जान लेने की कोशिश की.
घायल पिता ने मांगी सुरक्षा, पुलिस कर रही जांच
शनिवार को घायल डॉ मिश्रा खुद थाना पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।