उदित वाणी: पटमदा: बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक में 15 दिसंबर को पिकनिक का उत्साह अचानक हिंसा में बदल गया. दो गुटों के बीच हुए विवाद में एमजीएम थाना क्षेत्र के हिल व्यू कॉलोनी निवासी सुनील शर्मा (38) गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
प्राथमिकी दर्ज, आरोपियों की तलाश शुरू
शनिवार को सुनील शर्मा ने बोड़ाम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. उन्होंने उलीडीह थाना क्षेत्र के मानगो निवासी सागर सिंह, डिमना निवासी किशन केवट और पांच अज्ञात व्यक्तियों पर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और मारपीट करने का आरोप लगाया.
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।