उदित वाणी, जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरी डैम में मछली पकड़ने गए देवघर गांव निवासी 22 वर्षीय बहादुर सिंह की डूबने से मौत हो गई. वह शनिवार को अपने दस अन्य दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था. जाल बिछाने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा.
मौके पर मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे. सूचना मिलने पर एमजीएम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के भाई राजू सिंह ने बताया कि बहादुर चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी अभी शादी नहीं हुई थी. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इस घटना से गांव में शोक की लहर है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।