उदित वाणी, झारखंड: देवघर जिले में साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. साइबर थाना टीम ने विशेष अभियान के तहत दो दिनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं. प्रारंभिक जांच में इन उपकरणों के जरिए साइबर ठगी में संलिप्तता की पुष्टि हुई है.
यह विशेष अभियान साइबर थाना में पदस्थापित एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया. छापेमारी देवघर के सारठ, पथरोल और मधुपुर थाना क्षेत्रों में की गई, जहां से ये सभी आरोपी पकड़े गए. जांच में सामने आया है कि ये अपराधी आम नागरिकों को कॉल, फर्जी लिंक और ओटीपी के माध्यम से ठगने का काम कर रहे थे.
डीआईजी डुंगडुंग ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी साइबर फ्रॉड या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और ऐसे झांसे में न आएं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।