उदित वाणी, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती में चापड़ से हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार देर रात मदरसा के पास की बताई जा रही है। घायल युवक मो. साजिद की ओर से बर्मामाइंस थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।
ये हैं नामजद आरोपी
मामले में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें अंगुरी, रेहान, अलाउद्दीन, अरमान, शाहबाज, सलाउद्दीन समेत अन्य का नाम शामिल है। सभी आरोपी पीड़ित साजिद के पड़ोस में ही रहते हैं।
जान से मारने की नीयत से किया हमला
प्राथमिकी में मो. साजिद ने बताया कि सोमवार देर रात आरोपियों ने एकजुट होकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों के हाथ में चापड़ था जिससे साजिद पर वार किया गया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
बर्मामाइंस थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से छानबीन कर रही है। घायल साजिद का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।