उदित वाणी, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत अग्रसेन भवन के पास रविवार रात करीब 8:30 बजे बग्गी चालक और उसके भाई पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में बागबेड़ा के कीताडीह ग्वालापट्टी निवासी पंकज तिवारी और संजय तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और सनातन उत्सव समिति के नेतृत्व में साकची थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गई। समिति के सदस्य अरुण सिंह ने बताया कि पंकज और संजय पर इमरान, साकिब, आतिक समेत 10–12 लोगों ने होटल साई रीजेंसी के पास हमला किया। आरोपियों ने नशा करने के लिए पैसे मांगे, और इंकार करने पर बेल्ट, लाठी और रॉड से हमला किया गया।
हमलावरों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि बग्गी पर लगे धार्मिक प्रतीकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। किसी तरह जान बचाकर दोनों भाई साकची थाना पहुंचे, जहां से पुलिस ने उन्हें एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।
सोमवार को पुलिस को सौंपी गई लिखित शिकायत में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।