उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुड़्डू काली मंदिर के पास रविवार शाम एक दुकान के सामने खड़े युवक नीलकमल पर पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला कर दिया गया. घटना शाम करीब 7 बजे की है. घायल नीलकमल को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में टीएमएच अस्पताल रेफर किया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नीलकमल अपने तीन-चार साथियों के साथ खड़ा था, तभी पुराने फायरिंग विवाद को लेकर विवेक पांडेय उर्फ लड्डू पांडेय, राजू शाह उर्फ वीर बहादुर और विक्की बंगाली वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. नीलकमल के विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान तुषार बहादुर समेत अन्य ने डंडों से नीलकमल के सिर और कमर पर हमला कर दिया, जिससे वह गिर पड़ा. इसके बाद राजू शाह और विक्की पांडेय ने उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा.
मौके पर मौजूद अमित कुमार सिंह ने बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.
सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है. फुटेज में घटना स्पष्ट रूप से कैद हुई है, जिसकी मदद से पुलिस हमलावरों की पहचान कर रही है.
आरोपी लड्डू पांडेय पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
नीलकमल ने पुलिस को बताया कि विवेक पांडेय उर्फ लड्डू पांडेय पूर्व में फायरिंग के मामले में जेल जा चुका है और छह माह पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था. रिहाई के बाद से वह लगातार नीलकमल को फोन पर धमकी दे रहा था. रविवार को अपने साथियों के साथ पहुंचकर उस पर हमला कर दिया.
सूत्रों के मुताबिक, लड्डू पांडेय के खिलाफ पहले भी कई संगीन मामले दर्ज हैं. एक मामले में पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की थी, जबकि एक अन्य पिस्तौल अब तक बरामद नहीं हो सकी है.
पुलिस का बयान
बागबेड़ा थाना प्रभारी ने कहा, “घटना में शामिल आरोपियों की पहचान हो चुकी है. पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी और कठोर कार्रवाई की जाएगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।