जमशेदपुर: जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत सरमदा गांव में रविवार सुबह एक वाहन चालक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान 51 वर्षीय माधव सरदार के रूप में हुई है, जो इसी गांव के निवासी थे. घटना की सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.
परिजनों को आत्महत्या पर नहीं भरोसा, जताई हत्या की आशंका
माधव सरदार एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए डंपर चलाते थे. परिजनों के अनुसार वे हर रोज की तरह रविवार को सुबह करीब 7 बजे काम पर निकले थे. लगभग दो घंटे बाद गांव से थोड़ी दूर जुड़ीटुंगरी नामक स्थान पर स्थानीय लोगों ने उनका शव पेड़ से लटका देखा.परिजनों का कहना है कि माधव मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ थे. घर में किसी प्रकार का विवाद या तनाव नहीं था. उनका मानना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है. शव मिलने की सूचना पर पोटका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया.
पुलिस कर रही हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं की जांच
पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू ने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों से घटना से जुड़ी हर संभव जानकारी ली जा रही है. पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा.
झारखंड में ऐसी घटनाएं बन रही हैं पैटर्न?
यह घटना झारखंड में हाल के दिनों में पेड़ से लटके शव मिलने की तीसरी घटना है.
9 मई को गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय सूरज उरांव का शव पेड़ से लटका मिला था.
25 अप्रैल को खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र में सीपीआई (एमएल) कार्यकर्ता 35 वर्षीय राम सिंह मुंडा का शव जंगल में एक पेड़ से झूलता मिला था.
लगातार हो रही ऐसी घटनाएं कानून व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।