उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किए गए रवि राम उर्फ छोटू राम (ब्राह्मण टोला बस्ती निवासी) समेत आठ आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.
आरोपियों के नाम और बरामदगी
न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए अन्य आरोपियों में गोलू गुप्ता, सुमित गोप, अंगद प्रमाणिक, रोहित महतो, सूरज महतो, अनीश कुमार शर्मा और राजू कुमार वर्मा शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक स्कॉर्पियो, एक बुलेट मोटरसाइकिल और सात अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
अपराध की साजिश के दौरान दबोचे गए
पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत के निर्देश पर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार को सतबोहनी स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, ये सभी वहां अपराध की साजिश रच रहे थे.
ट्रिपल मर्डर केस का आरोपी छोटू राम फिर गिरफ्तार
रवि राम उर्फ छोटू राम का आपराधिक इतिहास पहले से ही लंबा है. वह एक ट्रिपल मर्डर केस में आरोपी है और हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है और इलाके में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।