उदित वाणी, चांडिल : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घरेलू विवाद बना हत्या की वजह?
जानकारी के अनुसार, चांडिल निवासी सुखराम मुंडा को शराब की गहरी लत थी. मंगलवार सुबह जब उसे समय पर भोजन नहीं मिला, तो वह गुस्से में आपा खो बैठा. गुस्से से बौखलाए सुखराम ने खटिया पर सोई अपनी पत्नी रविवारी सिंह और 5 वर्षीय बेटे गोलू मुंडा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.
हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने दो घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद स्पष्ट होगा कि हत्या किस हथियार से की गई.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
चांडिल अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक (एसडीपीओ) अरविंद कुमार विन्हा ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी पति शराब का आदी था और अक्सर नशे में धुत रहता था. पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
अवैध शराब के खिलाफ सख्ती जरूरी
एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में अवैध देशी शराब की बिक्री और चुलाई पर रोक लगाने के लिए आम नागरिकों की भागीदारी जरूरी है. सोशल मीडिया पर सक्रिय लोग भी इस मुहिम में अहम भूमिका निभा सकते हैं. यदि लोग सतर्क रहें और अवैध शराब के कारोबार की जानकारी पुलिस को दें, तो इस पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है.
छापेमारी के दौरान कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार और उनकी पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी. पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि नशे के कारण ऐसे अपराध दोबारा न हों.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।