उदितवाणी, चाकुलिया: चाकुलिया थाना क्षेत्र के भातकुंडा पंचायत के सुनसुनिया सबर टोला में 42 वर्षीय चुनाराम सबर ने गुरुवार देर रात आत्महत्या कर ली. वह लंबे समय से अवसाद से जूझ रहा था.
इमली के पेड़ से झूल गया चुनाराम
जानकारी के अनुसार, चुनाराम घर के पास इमली के पेड़ पर चढ़ा और गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. सुबह जब ग्रामीणों ने उसे लटका देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
शुक्रवार सुबह एसआई कविंद्र पोद्दार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता, दिव्यांग मंगल सबर ने बताया कि रात में सभी लोग भोजन करने के बाद सो गए थे. सुबह पता चला कि चुनाराम ने आत्महत्या कर ली.
पहले ही बिखर चुका था परिवार
चुनाराम की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था. उसके तीन बेटे हैं, जिनमें से दो महाराष्ट्र में मजदूरी करते हैं, जबकि छोटा बेटा घर पर ही रहता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।