उदित वाणी, जमशेदपुर : शनिवार सुबह सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक महिला से दिनदहाड़े चेन छीन ली. घटना छोटा दुर्गापूजा मैदान के पास लाइट पोस्ट के समीप की है. सुबह करीब 8.30 बजे मॉर्निंग वॉक कर रही संजना झा नामक महिला को बाइक सवार बदमाशों ने अपना निशाना बनाया और उनके गले से करीब 50 हजार रुपये मूल्य की सोने की चेन छीनकर मौके से फरार हो गए.
पीड़िता संजना झा ने बताया कि वह नियमित सुबह की सैर पर निकली थीं. इस दौरान उन्होंने देखा कि एक बाइक कुछ दूरी पर आकर रुकी. बाइक से उतरा एक युवक पैदल उनके पास आया और झपट्टा मारते हुए उनकी चेन छीन ली. वारदात के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.
सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. वहीं, मामले की लिखित शिकायत भी दर्ज कर ली गई है.
स्थानीय निवासी विजय नारायण ने बताया कि सिदगोड़ा में यह 15 दिन के भीतर दूसरी चेन छिनतई की घटना है. इससे पहले भी दुर्गा पूजा मैदान के समीप एक महिला से इसी प्रकार चेन छीनी गई थी. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
गौरतलब है कि जमशेदपुर में हाल के दिनों में चेन स्नैचिंग की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. अपराधी दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी गिरोह को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।