उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर में चेन छिनतई करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गोलमुरी थाना क्षेत्र के नमदा बस्ती निवासी लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है.
साकची में महिला से छिनतई और फायरिंग का आरोपी
लवप्रीत सिंह पर रविवार रात साकची थाना क्षेत्र आम बागान स्थित एएसजी अस्पताल के पास महिला कल्पना सिंह से चेन छिनने के प्रयास और विरोध करने पर फायरिंग करने का आरोप है.हालांकि, पुलिस इस मामले में आधिकारिक बयान देने से बच रही है.
पहले भी जा चुका है जेल
लवप्रीत सिंह अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और इससे पहले भी लूट और छिनतई के मामलों में जेल जा चुका है.
सिदगोड़ा में भाजपा नेत्री से भी हुई थी छिनतई
रविवार रात सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में भाजपा नेत्री रुबी झा से भी चेन छिनतई की घटना हुई थी.
सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद
साकची में छिनतई के प्रयास की घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा था, जिससे जांच में तेजी आई और आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।