उदित वाणी, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात करीब ग्यारह बजे पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा गीरु गांव में दो युवकों की धारदार हथियार व लाठी-डंडे से मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतकों की पहचान गीरु गांव के विनोद तांती के 22 वर्षीय पुत्र रवि तांती और खूंटी जिला के युवक घनसा टोपनो के रुप में हुई है.
घटना की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह गुदड़ी थाना प्रभारी महवा मिंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमर्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. वहीं, पुलिस घटना स्थल का मुआयना करते हुए जांच में जुट गई है. पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.
हांलाकि गीरु गांव के चौक में स्थित एक पेड़ पर भाकपा माओवादियों द्वारा पोस्टर लगाया गया था. जिसमें गुदड़ी के पीडिंग से गोइलकेरा के सेरेंगदा तक बालू उठाव बंद करने की बात लिखी गई थी. पोस्टर लगाये जाने की बात को पुलिस पुष्टि कर रही है. पूरे मामले की सच्चाई तभी सामने आ पाएगी जब पुलिस की जांच पूरी होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।