उदित वाणी, चाईबासा : चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तांबो चौक के पास बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना अपराह्न करीब 3 बजे हुई, जब दो बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं.
मृतक इंटर कॉलेज का छात्र
इस हादसे में मृत युवक की पहचान जीवन होरो (निवासी: लुपुंगगुटू) के रूप में हुई है. वह संत जेवियर इंटर कॉलेज का छात्र था.
घायल युवकों की स्थिति गंभीर
घायल युवकों की पहचान मझगांव प्रखंड के दामोदरसाई गांव निवासी टार्जन पिंगुवा और इंद्रजीत पिंगुवा के रूप में की गई है. दोनों युवक बाइक से चाईबासा से अपने गांव लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे जीवन होरो की बाइक से सीधी टक्कर हो गई.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
हादसे की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों घायलों को उठाकर तत्काल चाईबासा सदर अस्पताल भेजा. वहां चिकित्सकों ने जीवन होरो को मृत घोषित कर दिया.
जांच जारी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार तेज थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।