उदित वाणी, चाईबासा: मुफस्सिल थाना के लोहरदा गांव के पास सड़क दुर्घटना में रवि जामुदा की हुई मौत के विरोध में ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग दो घंटे तक जाम कर दिया. चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग में लोहरदा गांव के पास एनएच 75 को जाम किए जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीण सड़क दुर्घटना से हुई मौत को लेकर इतने आक्रोशित थे कि वे राहगीरों की कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे.
दो घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण चाईबासा से चक्रधरपुर ट्रेन पकड़ने जा रहे यात्रियों का समय पर स्टेशन नहीं पहुंचने से ट्रेन छूट गया. वाहनों की लंबी कतारे लग गई. मंगलहाट होने के कारण व्यापारियों को बाजार आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मृतक के परिजनों की मांग थी कि मृतक के परिवार को नौकरी और मुआवजा प्रदान किया जाए. प्रशासन के काफी समझाने के बाद जाम हटाया गया. विदित हो कि सोमवार को सड़क दुर्घटना में अरगुंडी निवासी रवि जामुदा गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।