उदित वाणी, जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। लड़की के परिजनों ने सोनारी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोपी का नाम सलमान खान बताया गया है। हालांकि आरोपी कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी परिजन नहीं दे सके हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
परिजनों के अनुसार घटना 15 मई की सुबह करीब 10:30 बजे की है, जब अचानक नाबालिग घर से लापता हो गई। पहले तो परिवार ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो शाम को सोनारी थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और उसके मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रैक की जा रही है। पुलिस का कहना है कि लोकेशन और कॉल डिटेल्स के आधार पर जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।
पुलिस मामले को अपहरण की धारा में दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं, इलाके में इस घटना को लेकर लोगों में चिंता का माहौल है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।