उदित वाणी, जमशेदपुर : भुइयांडीह कल्याण नगर निवासी 40 वर्षीय छबी लाला लोहार की बीती रात उनके ही घर में निर्मम हत्या कर दी गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह उनकी पत्नी ने उन्हें लहूलुहान हालत में बेसुध पाया। स्थानीय लोगों की मदद से छबी लाला को तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि छबी लाला लोहार इलाके में अवैध शराब के धंधे से जुड़े थे। हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस के मुताबिक, उनके घर के दीवारों, पलंग और फर्श पर खून के छींटे मिले हैं, जिससे घटना की नृशंसता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सूचना मिलने पर सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे अवैध धंधे की रंजिश या अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मृतक के आपराधिक रिकॉर्ड और लेन-देन की भी जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा पुलिस कर रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।