उदित वाणी, जमशेदपुर: मुसाबनी थाना अंतर्गत ग्राम पारूलिया टोला श्रीमतडीह की दो महिलाओं के अपहरण एवं हत्या के मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मुसाबनी थाना कांड संख्या 29/2025, दिनांक 19.05.2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 140 (1) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित हुआ विशेष छापामारी दल
पूर्वी सिंहभूम (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, घाटशिला के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में ग्राम श्रीमतडीह के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अपराध स्वीकार
पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों—डिबरू हांसदा, सोमा बोदरा, मागु हांसदा, चोटका बोदरा और सांडिल पूर्ति—ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 26 अप्रैल को सोमा बोदरा की दस वर्षीय पुत्री श्रीदेवी बोदरा की मृत्यु हो गई थी. उन्हें संदेह था कि उनकी बेटी की मृत्यु गांव के ही पंगेला पूर्ति (पति: स्व. सोमा पूर्ति) और चोको बोदरा (पति: स्व. जमादार बोदरा) द्वारा जादू-टोना से कराई गई. इस शक के आधार पर गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा गया और 14 मई को शाम लगभग 7 बजे दोनों महिलाओं की गला दबाकर हत्या कर दी गई.
शव को गांव के बाहर किया गया दफन
हत्या के बाद शवों को गांव से लगभग 500 मीटर पश्चिम दिशा में एक गड्ढे में दफना दिया गया. उपर से मिट्टी और पत्थर डाल दिए गए ताकि शव छिपा रहे.
अपराध में प्रयुक्त उपकरण जब्त
पुलिस द्वारा घटनास्थल से निम्नलिखित सामान जब्त किए गए:
चार कुदाल
एक सबल
एक गैता
पुलिस द्वारा अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं.
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
संजय जनक मूर्ति, पुलिस निरीक्षक, जादूगोड़ा अंचल
अनुज कुमार सिंह, पु.अ.नि., थाना प्रभारी, मुसाबनी
बिलकन बागे, पु.अ.नि., मुसाबनी थाना
अजीत कुमार, पु.अ.नि., मुसाबनी थाना
अरविन्द कुमार, पु.अ.नि., मुसाबनी थाना
मोनिका टोप्पो, स.अ.नि., मुसाबनी थाना
आ.सं. 2603 मनोज कुमार सामड, मुसाबनी थाना
आ.सं. 1702 जुरिया हेम्ब्रम, मुसाबनी थाना
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।