उदित वाणी, झारखंड: लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़गड़वा गांव में शुक्रवार रात नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत फैला दी. पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) से जुड़े छह हथियारबंद नक्सलियों ने एक ईंट भट्ठा और क्रशर के पास अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल मजदूर की पहचान लोहरदगा निवासी अलीम अंसारी के रूप में हुई है. घटना के समय वह ईंट भट्ठा परिसर में कार्यरत था. गोली लगने से अलीम की हालत गंभीर हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर किया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नक्सलियों ने किसी पूर्व चेतावनी के बिना अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. इसी दौरान अलीम अंसारी को कमर में गोली लग गई.
गोलीबारी के बाद नक्सली पास स्थित क्रशर प्लांट पहुंचे और वहां मौजूद मजदूरों व कर्मचारियों से मोबाइल फोन छीन लिए. जाते-जाते वे एक पर्चा भी छोड़ गए, जिसमें लिखा था कि “बिना संगठन की अनुमति के भट्ठा या क्रशर का संचालन नहीं किया जाए.”
घटना की सूचना मिलते ही चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है. फिलहाल पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।