उदित वाणी, आदित्यपुर : आदित्यपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, आरआईटी थाना पुलिस ने कुलुपटांगा बस्ती, आदित्यपुर-02 में राधास्वामी सत्संग व्यास केंद्र के गेट के पास हुई भोला बिरुआ उर्फ रितेश बिरुआ की हत्या के मुख्य आरोपी राजेन्द्र मार्डी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मझला दाना, सरायकेला का मूल निवासी है और वर्तमान में प्रधान टोला, बागबेड़ा में रहता है.
हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और अन्य सबूत भी बरामद
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में उपयोग की गई कुल्हाड़ी, खून से सना आरोपी का हाफ टी-शर्ट और मोटरसाइकिल संख्या जेएच05ए/8487 को भी जब्त कर लिया है. इस छापेमारी में थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में संजीत कुमार, हसनैन अंसारी, भोलानाथ बिरुआ, हवलदार विजय उराँव और आरक्षी सारजेन सोरेन शामिल थे.
प्राथमिकी दर्ज, आरोप गंभीर
इस मामले में आरआईटी थाना में कांड संख्या 39/25 दिनांक 15.05.2025 के तहत धारा 103(1)/109(1)/118(1) बीएनएस के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मौत का कारण कुल्हाड़ी से हमला
जानकारी के अनुसार, यह घटना 15 मई की रात को घटित हुई थी. आरोपी ने भोला नाथ बिरुआ उर्फ रितेश बिरुआ और उनकी पत्नी सीता मार्डी पर जब वे सो रहे थे, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. अस्पताल में चिकित्सकों ने भोला बिरुआ को मृत घोषित कर दिया.
पृष्ठभूमि – आपसी विवाद से उत्पन्न घटना
बताया जाता है कि आरोपी की पत्नी और मृतक पिछले एक वर्ष से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. इस बात को लेकर आरोपी नाराज था, जिससे विवाद बढ़ा और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।