उदित वाणी, आदित्यपुर: आरआईटी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट कॉलोनी निवासी सूरज कुमार त्रिवेदी के टेंपो से बैट्री चोरी के मामले में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. यह बैट्री बँतानगर बस्ती में रखी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चुराई गई बैट्री भी बरामद की है.
गिरफ्तार आरोपी और बैट्री की बरामदगी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बाबा आश्रम निवासी रवि कुमार चौधरी और ट्रांसपोर्ट कॉलोनी निवासी रौशन कुमार शामिल हैं. आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों से छापेमारी के दौरान चुराई गई बैट्री भी बरामद की गई है.
पुलिस की कार्रवाई और टीम
इस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की. पुलिस टीम में अवर निरीक्षक शशि भुषण सिंह मुण्डा, विमल कुमार हाँसदा और आनंद हेम्ब्रम शामिल थे जिन्होंने इस छापेमारी अभियान को सफल बनाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।