उदितवाणी, सरायकेला : सरायकेला थाना क्षेत्र के बड़ाकांकड़ा स्कूल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से टकराकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को गंभीर अवस्था में सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया.
इलाज से पहले ही तोड़ दिया दम
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कालागुजू निवासी 22 वर्षीय कालीदास महतो के रूप में की गई है.
काम से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, कालीदास किसी काम से कालाडूंगरी गया था. लौटते समय वह बाइक से स्टंट कर रहा था, इसी दौरान बड़ाकांकड़ा स्कूल के पास सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से उसकी टक्कर हो गई.
हादसे से इलाके में शोक
इस अप्रत्याशित हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है. स्थानीय लोगों ने सड़क पर रखे निर्माण सामग्री को हटाने की मांग की है ताकि ऐसे हादसे भविष्य में न हों.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।