उदित वाणी, जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह कल्याण नगर में मंगलवार रात मोबाइल चोरी को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान अनीश सिंह, उसके भाई राजू सिंह और पिता ने अजय प्रसाद, उनके पुत्र सुमित प्रसाद और परिजनों पर हमला कर दिया.
विवाद के दौरान अनीश सिंह ने सुमित प्रसाद के सीने पर उस्तरा से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने घायल सुमित को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया.
अजय प्रसाद के अनुसार, उनके बेटे सुमित का मोबाइल अनीश सिंह ने चुरा लिया था. जब सुमित मोबाइल मांगने गया, तो अनीश और उसके परिजनों ने उस पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आए परिजनों के साथ भी मारपीट की गई और उस्तरा से प्रहार कर दिया गया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी अनीश सिंह उनके घर के सामने ही रहता है और ब्राउन शुगर का नशा करता है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।