उदित वाणी, जमशेदपुर: एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले मो. गियासुद्दीन मलिक और मो. जावेद ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किये है.इन दोनों को पुलिस ने गुरुवार को दबोचा था. दोनों ने साकची पुलिस को बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे इलाके में वे लोग जेबकतरों से 50-50 रुपये में एक एटीएम कार्ड की खरीददारी करते थे. यह वो एटीएम कार्ड होते है, जो जेबकतरों द्वारा चुराये गये पर्स में मिलते है. जेबकतरें इन एटीएम कार्ड को बेच देते है. इन्ही एटीएम कार्ड को खरीदकर दोनों देश के कई शहरों में जाकर लोगों के एटीएम कार्ड से बदलकर ठगी करते है. बीते दिनों इन्होने साकची के एक एटीएम में बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर दूसरे एटीएम से 40 हजार रुपये की अवैध निकासी की और एक ज्वेलर्स से सोने की चेन भी खरीदी थी. पुलिस ने दोनों की निशानदेही में सोने की चेन को बरामद कर लिया है.
पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई
एटीएम कार्ड बदलकर अवैध निकासी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और एटीएम में लगे सीसीटीवी की मदद से दोनों की पहचान की. गुरुवार को पुलिस ने स्टेशन के पास स्थित एक होटल में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के पास से कुल 65 एटीएम कार्ड भी बरामद किये. दोनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।