उदितवाणी, आदित्यपुर: आसंगी बस्ती में बिना अनुमति के बोरिंग किए जाने की सूचना पर छापेमारी करने गई आदित्यपुर नगर निगम की टीम पर मंगलवार की रात ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में सहायक अभियंता सूरज सेठ को आंशिक चोटें आईं. नगर निगम की शिकायत पर आरआईटी थाना में आठ नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं.
हमले के बाद जान बचाकर भागी टीम
शिकायत के अनुसार, सहायक अभियंता सूरज सेठ ने नगर निगम की निगरानी टीम के साथ मौके पर पहुंचते ही बोरिंग करा रहे लोग उग्र हो गए और स्थानीय ग्रामीणों को बुलाकर हमला करवा दिया. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि नगर निगम की टीम को किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा. इसी दौरान बोरिंग गाड़ी भी मौके से हटा दी गई.
पुलिस के बिना कार्रवाई, मामला तूल पकड़ने के बाद पहुंची लोकल पुलिस
नगर निगम की टीम इस छापेमारी में स्थानीय पुलिस को साथ नहीं लेकर गई थी, बल्कि केवल गृहरक्षा वाहिनी के जवानों पर निर्भर थी. जब मामला तूल पकड़ने लगा और स्थिति बिगड़ गई, तब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही हमलावर ग्रामीण वहां से फरार हो गए.
बिना अनुमति के बोरिंग का खेल, बिल्डरों की भी संलिप्तता?
बताया जाता है कि आसंगी गांव में कई बड़े बिल्डरों के प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जहां बिना किसी आधिकारिक अनुमति के बोरिंग कराए जा रहे हैं. नगर निगम की टीम इसी तरह के अवैध कार्यों पर लगाम लगाने गई थी, लेकिन उसे भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
नामजद आरोपियों की सूची
आरआईटी थाना में दर्ज प्राथमिकी में आठ नामजद आरोपियों में संजय वर्मा, मनोहर प्रधान, राखाल प्रधान, अंगद प्रधान, बबलु प्रधान, लाटू प्रधान, आयरन प्रधान और रविंद्र प्रधान के नाम शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।