उदित वाणी, चाईबासा : तांतनगर प्रखंड के कोकचो पंचायत अध्यक्ष महेंद्र कालुंडिया पर हुए जानलेवा हमले की जिला झामुमो प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने कड़ी निन्दा की है. जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने बताया कि महेंद्र कालुंडिया 13 अप्रैल की संध्या 7 बजे गांव के नीचे टोला स्थित अपने घर में मुर्गी को लाने के दौरान सोनाराम कालुंडिया ने महेंद्र कालुंडिया पर तीर से हमला कर जख्मी कर दिया.
उसके बाद सोनाराम ने महेंद्र की पिटाई की. जिससे महेंद्र को अंदरूनी चोटें आई है. ग्रामीणों ने आरोपी सोनाराम को पड़कर तांतनगर ओपी पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी सोनाराम को न्यायिक हिरासत में नहीं भेजे जाने से नाराज ग्रामीणों ने थाना में जाकर आरोपी को जेल भेजे जाने की मांग की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।