उदित वाणी, रांची : कांके चौक पर भाजपा नेता इन्द्रजीत कुमार अनिल उर्फ अनिल महतो उर्फ अनिल टाईगर हत्याकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया. रांची के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि अनिल टाईगर की हत्या कांके थाना क्षेत्र के चामगुरु मौजा की कुल रकवा 10 एकड़ विवादित भूमि को लेकर हुई. हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता किशोरगंज स्थित पालकोट हाउस के देवव्रत नाथ शाहदेव है. शाहदेव ने अनिल टाईगर की हत्या कराने के लिए अपराधकर्मी अभिषेक सिन्हा उर्फ सुरज सिन्हा को सुपारी दी थी. शाहदेव ने अनिल की हत्या के इस अपराधकर्मी को दो लाख रूपये का भुगतान किया.
अनिल टाईगर उक्त विवादित जमीन पर देवव्रत नाथ शाहदेव को दखल कब्जा लेने नहीं दे रहे थे. जबकि शाहदेव ने अपने सहयोगियों के माध्यम से उक्त भूमि पर दखल कब्जा करने एवं बिक्री करने का काफी प्रयास कर रहा था. एसएसपी के अनुसार अनिल टाईगर विवादित भूमि में कब्जे की एवज में 50 हजार रूपये प्रति डिसमिल के हिसाब से साढ़े चार करोड़ रूपये की मांग की थी. इससे शाहदेव काफी गुस्से में था. हत्याकांड में शामिल अपराधकर्मियों को चिन्हित किया गया तथा अनुसंधान के क्रम में अबतक कुल पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
अभिषेक सिन्हा ने अनिल की हत्या करने के लिए शूटर अमन सिंह एवं रोहित वर्मा को दो लाख रूपये दिया है. घटना को अंजाम देने के लिए अभिषेक सिन्हा उर्फ सूरज सिन्हा द्वारा यूपीआई ट्रांजेक्सन के माध्यम से शूटर समेत अन्य अपराधकर्मियों को लगभग 50 हजार रूपये ट्रांसफर किया गया. जबकि हत्या की योजना अभिषेक सिन्हा ने कोलकाता के उलटा डांगा के होटल में हत्या की योजना बनायी गई. मृतक अनिल महतो की हत्या की घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं लाल रंग की टीवीएस अपाची मोटरसाईकिल को जब्त किया गया है तथा अग्रेतर अनुसंधान के क्रम में रोहित वर्मा को अनिल महतो हत्या काण्ड में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा. हत्या की घटना के दौरान अभिषेक सिन्हा की मोबाईल फोन के माध्यम से शूटर रोहित वर्मा से लगातार बातचीत हो रही थी.
शूटर अमन सिंह एवं रोहित वर्मा 18 मार्च को कोलकाता से आकर कांटाटोली स्थित होटल पिकनिक एवं होटल अतर में दिनांक 26 मार्च तक रूका. इस दौरान रामगढ़ से अभिषेक सिन्हा द्वारा उपलब्ध कराये गये लाल रंग की अपाची मोटरसाईकिल एवं 10 गोली सहित एक पिस्टल प्राप्त किया तथा घटना में प्रयुक्त एक अन्य होंडा शाइन बाईक भी अभिषेक सिन्हा द्वारा हरमू रोड़ स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास शूटरों को उपलब्ध कराई गई. घटना को अंजाम देने में सभी अपराधकर्मी टेलीग्राम, वाट्सएप, जगी एप के माध्यम से परस्पर संपर्क में रहे. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के नाम-अमन सिंह, मनीष चौरसिया, अजय कुमार रजक उर्फ गोलू व जिशान अख्तर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।