उदित वाणी, पलामू: कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर अमन साव को मंगलवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया. वह रायपुर जेल से रांची लाए जा रहे थे, जब पुलिस की गाड़ी पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित अंधारी ढोड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस मौके का फायदा उठाकर अमन साव ने पुलिस का हथियार छीन लिया और भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे रोकने के लिए गोली चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटनास्थल को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया
जहां अमन साव को मारा गया, उस जगह को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है. अब वहां किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है. वरीय पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. अमन साव का नाम हाल ही में रांची के कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा और हजारीबाग एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव पर गोलीबारी की घटनाओं में सामने आया था. इन घटनाओं के संबंध में अमन साव को पूछताछ के लिए रांची लाया जा रहा था.हालांकि, इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस के किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।