उदित वाणी, जमशेदपुर: पेयजल से जुड़ी समस्याओं और शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर मानगो नगर निगम क्षेत्र में पेयजल टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इस टास्क फोर्स की अध्यक्षता परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी कर रहे हैं.इसी क्रम में सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद और अरविंद अग्रवाल के नेतृत्व में सात स्थानों पर औचक छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान पांच अवैध पेयजल कनेक्शन पकड़े गए और संबंधित व्यक्तियों से कुल 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. यह कार्रवाई जवाहर नगर रोड नंबर 04, रोड नंबर 13 और बिग बाजार क्षेत्र के आसपास की गई.
वैध कनेक्शन न लेने वालों पर सख्ती, नागरिकों से अपील
सहायक नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अवैध जल कनेक्शन के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि जो लोग अब तक वैध कनेक्शन नहीं ले पाए हैं, वे तत्काल उचित शुल्क का भुगतान कर वैध कनेक्शन सुनिश्चित करें.
पेयजल आपूर्ति के लिए हो रहे प्रयास
मानगो नगर निगम द्वारा पेयजल आपूर्ति को बेहतर करने के लिए दो समरसेबुल पंप और दो जल टैंकरों की खरीद का प्रस्ताव भी भेजा गया है. इसके अतिरिक्त, पेयजल से संबंधित शिकायतों के लिए नागरिक 8603533700 (A.E) नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, जिससे समयबद्ध और उचित समाधान सुनिश्चित किया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।