उदित वाणी, आदित्यपुर : पुराने खरकई पुल के पास गत मंगलवार रात हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए 65 वर्षीय चंडी नायक के परिजन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ आदित्यपुर थाना पहुँचे. उन्होंने बाइक संख्या JH05AM-0761 के मालिक गुड्डू गुप्ता (निवासी डी. बी. रोड, बागबेड़ा) के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की. साथ ही मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग भी रखी गई.
दुर्घटना का विवरण
मृतक के भाई बबलू नायक ने बताया कि चंडी नायक 13 मई की रात लगभग 8 बजे किसी निजी कार्य से आदित्यपुर गए थे. लौटते समय रात करीब 9:30 से 10 बजे के बीच जयप्रकाश उद्यान के पास मुख्य सड़क पर एक बाइक सवार ने लापरवाही से उन्हें टक्कर मार दी.
हादसे में चंडी नायक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें खून से लथपथ हालत में टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम से इनकार, पहले कार्रवाई की मांग
परिजनों ने स्पष्ट किया कि जब तक आरोपी बाइक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे. फिलहाल शव टीएमएच के शवगृह में रखा गया है.
नेताओं की मौजूदगी
मृतक के परिजनों के साथ आदित्यपुर थाना पहुँचे भाजपा नेताओं में पूर्व उपमहापौर अमित सिंह, आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष देवेश महापात्रा, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मुरारी झा, संजय सरदार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी ने प्रशासन से तत्काल न्याय और मुआवजे की मांग की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।