उदित वाणी, आदित्यपुर: हरिओमनगर स्थित इंदिरा बस्ती में राहुल महानंद नामक युवक ने एक महिला लक्ष्मी साहनी और उनकी पुत्री संतोषी सोना पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इस हमले में दोनों को शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया.
पीड़िता की शिकायत, लेकिन कार्रवाई नहीं!
घटना गुरुवार संध्या की बताई जा रही है. लक्ष्मी साहनी ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इस ढिलाई से महिला और उनकी बेटी नाराज हैं.
अनुसंधानकर्ता पर गंभीर आरोप
पीड़िता ने अनुसंधानकर्ता महेश उरांव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि महेश उरांव आरोपी का बचाव कर रहे हैं और पीड़ित परिवार के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं.
अब तक आरोपी की गिरफ्तारी क्यों नहीं?
पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा या फिर यह मामला भी अन्य लंबित केसों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।