उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ के दौरान पुलिस ने जयप्रकाश उद्यान में भीड़ का फायदा उठाकर सोने का चेन चुराने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. यह घटना 13 जनवरी को हुई थी. गिरफ्तार महिलाओं में 23 वर्षीय सुनीता लोना (गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के बेलीपार थाना क्षेत्र के पैकावली निवासी) और 25 वर्षीय ईसरावती कुमारी (गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के खजनी थाना क्षेत्र के उलावल निवासी) शामिल हैं.
मामला दर्ज और पुलिस कार्रवाई
आदित्यपुर थाना में इस घटना को लेकर कांड संख्या-14/25, दिनांक 13.01.2025, धारा-303(2)/317(2)(4) बी.एन.एस. के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस द्वारा जांच के दौरान दोनों महिलाओं से 12 ग्राम वजनी चुराया गया सोने का चेन बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये है.
गिरफ्तारी और तलाशी
महिलाओं पर संदेह होने पर उन्हें हिरासत में लिया गया, और तलाशी के दौरान उनके पास से चुराया गया चेन बरामद हुआ. घटना के समय महिलाओं ने यज्ञ स्थल पर भीड़ का लाभ उठाकर घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में पुलिस अवर निरीक्षक अनिता सोरेन, सुरेश राम, सहायक अवर निरीक्षक शमा सुसरी लकड़ा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।