उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित कृष्णा थापा के जनरल स्टोर में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लगभग 14 हजार रुपये नकद और कुछ सामान चुरा लिया.
दुकान मालिक को सुबह हुआ चोरी का पता
कृष्णा थापा ने बताया कि रात करीब 9 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो ताला टूटा हुआ मिला. अंदर जाकर देखा तो केस काउंटर में रखा 14 हजार रुपये नकद और कुछ अन्य सामान गायब था.
पुलिस ने जांच शुरू की
चोरी की सूचना मिलते ही श्री थापा ने स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. चोरी की घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।