उदित वाणी, जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना अंतर्गत गाड़ाबासा प्रकाशनगर निवासी शंभू लोहार की उसके फुफेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना 17 मार्च की रात को घटी थी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी तुषार को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
हत्या के दिन हुई थी गोलीबारी, अस्पताल में हुई मौत
घटना सोमवार रात 8:30 बजे की बताई जा रही है, जब शंभू लोहार को उसके फुफेरे भाई तुषार ने गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने हत्या के तुरंत बाद घटनास्थल से पिस्तौल भी बरामद कर ली थी. मामले को लेकर मृतक के पिता ने गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
सरायकेला का रहने वाला था मृतक, गोविंदपुर में रह रहा था
मृतक शंभू लोहार सरायकेला जिले का रहने वाला था, लेकिन पिछले ढाई साल से गोविंदपुर में अपने एक परिचित के घर पर रह रहा था. हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस इस मामले में जल्द ही खुलासा करने वाली है.
पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगा खुलासा
गोविंदपुर पुलिस आरोपी तुषार से गहन पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश कर रही है.
गोविंदपुर थाना प्रभारी का बयान:
“हमने मुख्य आरोपी तुषार को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की भी जांच की जा रही है.”
इलाके में फैली दहशत, परिजनों की मांग – मिले न्याय
हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग और मृतक के परिजन जल्द से जल्द आरोपी को सजा देने की मांग कर रहे हैं.
मृतक के पिता ने कहा:
“मेरे बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हम चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारे को सजा दिलाए.”
अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस हत्याकांड के पीछे के कारणों को कब तक उजागर कर पाती है और आरोपी को क्या सजा मिलती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।