उदित वाणी, रांची: भ्रष्टाचार को रोकने के मामले में राज्य सरकार द्वारा लगातार अंचल कार्यालयों में कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को नामकुम अंचल के राजस्व उप निरीक्षक राजेश कुमार से जुड़े चार ठिकानों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी की टीम ने छापेमारी की. इस क्रम में एसीबी द्वारा रांची के मोरहाबादी में टैगोर हिल रोड स्थित आवास, अंचल कार्यालय नामकुम, गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के पाकरटोली स्थित ठिकाने व बिहार के औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के बेनीगंझार गांव स्थित पैतृक आवास में छापेमारी की गई. एसीबी को राजेश कुमार के ठिकानों से म्यूटेशन के लिए लंबित जमीन के मूल दस्तावेज समेत कई अन्य आपत्तिजनक कागजात मिले हैं. बताया गया कि राजस्व उप निरीक्षक राजेश कुमार पर अवैध गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप है.
पूर्व में गिरफ्तार शहर अंचल के अंचलाधिकारी मुंशी राम की गिरफ्तारी के बाद जांच के क्रम में राजस्व उप निरीक्षक राजेश कुमार की भूमिका संदिग्ध मिली है. वहीं 2 जनवरी को मुंशी राम को उनके कचहरी स्थित कार्यालय में एसीबी ने 37 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।