उदित वाणी, रांची: झारखंड में भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रांची की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नामकुम थाने के दारोगा चंद्रदीप प्रसाद को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
पीड़ित की शिकायत से हुआ खुलासा
उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी आशीष कुमार यादव ने एसीबी, रांची में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत नामकुम थाना में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि 18 नवंबर 2023 को उनकी शादी नंदजी यादव की पुत्री नीतू कुमारी से तय हुई थी, लेकिन निजी कारणों से रिश्ता टूट गया. पंचों के हस्तक्षेप से दिए गए सामान का आदान-प्रदान भी हो गया, इसके बावजूद नंदजी यादव ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ दहेज का मामला दर्ज करा दिया.
एक लाख की रिश्वत की मांग, 30 हजार लेते हुए गिरफ्तार
इस केस के अनुसंधानकर्ता दारोगा चंद्रदीप प्रसाद ने मामले को मैनेज करने के नाम पर आशीष कुमार यादव से एक लाख रुपये की मांग की. पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने एसीबी में इसकी शिकायत कर दी.
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन किया और कार्रवाई के लिए जाल बिछाया. तय योजना के अनुसार शुक्रवार को जैसे ही दारोगा चंद्रदीप प्रसाद ने 30 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लिए, उन्हें मौके पर ही रंगेहाथ पकड़ लिया गया.
भ्रष्टाचार पर एसीबी का शिकंजा जारी
रिश्वतखोरी के इस मामले में आरोपी दारोगा के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. झारखंड में एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।