उदित वाणी, रांची : एसीबी की टीम ने शहर के कोतवाली थाना के दारोगा ऋषिकांत को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दारोगा ने रातू चटटी के ओम शंकर गुप्ता का जब्त मोबाइल मुक्त करने संबंधित एनओसी देने के एवज में आवेदक से पांच हजार रुपये मांगा था. एसीबी ने जाल बिछाकर महिला थाना परिसर से उसे गिरफ्तार कर लिया. ओम शंकर गुप्ता ने एसीबी में उक्त दारोगा के विरुद्ध लिखित शिकायत की थी. उन्होंने एसीबी को बताया था कि उनके विरुद्ध छह नवंबर 2024 को कोतवाली थाने में कांड संख्या 308/24 दर्ज था. इस केस में उन्हें न्यायालय से जमानत मिल चुका है.
वहीं उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने के दौरान उनके मोबाइल को भी कोतवाली थाना ने जब्त किया था. जमानत मिलने के बाद वे अपना मोबाइल मुक्त कराने के लिए न्यायालय गया था. जबकि जब्त मोबाइल का एनओसी न्यायालय में भेजने के लिए उक्त कांड के अनुसंधानकर्ता कोतवाली थाने के दारोगा ऋषिकांत ने पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की. शिकायतकर्ता का आरोप है कि केस डायरी कोर्ट में भेजने के लिए भी आरोपी दारोगा ऋषिकांत ने 20 हजार रुपये की मांग की थी और कहा था कि पैसे नहीं देने पर केस लंबा चलेगा और वह सजा दिलवा देंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।