उदित वाणी, चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भातकुंडा गांव के तालाब में डूबने से मंगलवार को 4 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. परिजनों ने आनन फानन में बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉ सुषमा किरण ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने मृतक के शव को घर लेते गए. जानकारी के मुताबिक भातकुंडा निवासी खोका नायक का 4 वर्षीय पुत्र धनंजय नायक अपनी दादी के साथ नहाने तालाब गया था. उसी बीच उसकी नानी तालाब में कपडा धोने लगी, तभी धनंजय अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने घुस गया. जैसे ही वह तालाब में नहाने घुसा वह डूब गया. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बालक खोका नायक का बड़ा पुत्र था. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।