
नई दिल्ली: साल 2025 की पहली तिमाही में एप्पल का iPhone 16 पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा. यह जानकारी काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट में सामने आई. ‘ग्लोबल हैंडसेट मॉडल सेल्स ट्रैकर’ के अनुसार, iPhone 16 की यह उपलब्धि दो साल बाद किसी बेस मॉडल की शीर्ष पर वापसी को दर्शाती है. लगातार पांचवीं मार्च तिमाही में एप्पल ने टॉप-10 सूची में अपनी मजबूती बनाए रखी.
सैमसंग पिछड़ा, मॉडल की संख्या में भी कमी
इस दौरान सैमसंग ने पिछले साल की तुलना में एक मॉडल कम लॉन्च किया. हालांकि, उसकी S25 सीरीज ने सीमित बिक्री अवधि के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया. iPhone 16 के साथ-साथ iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. iPhone 16E ने भी छठा स्थान प्राप्त कर इस श्रृंखला को और मजबूत किया. रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16E ने SE 2022 की तुलना में अधिक कीमत के बावजूद बेहतर प्रदर्शन की ओर इशारा किया है.
जापान और अफ्रीका में शानदार प्रतिक्रिया
iPhone 16 को जापान और मध्य-पूर्व-अफ्रीका में जबरदस्त सफलता मिली. जापान में बेस वेरिएंट की बिक्री में सर्वाधिक वृद्धि देखी गई.
सैमसंग की S25 Ultra पिछली रैंकिंग से फिसली
S25 Ultra इस बार सातवें स्थान पर रही, जबकि 2024 की पहली तिमाही में S24 Ultra पांचवें पायदान पर थी. इसका प्रमुख कारण S25 Ultra की कम बिक्री अवधि रहा. Xiaomi का Redmi 14C 4G एप्पल और सैमसंग के बाद एकमात्र ऐसा मॉडल रहा, जो टॉप-10 में अपनी जगह बना सका. रिपोर्ट में कहा गया है कि टैरिफ तनाव और बाजार की अनिश्चितताओं के बावजूद, टॉप-10 स्मार्टफोन मॉडल्स की वैश्विक हिस्सेदारी में स्थिरता बनी रहेगी.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।