उदित वाणी, जमशेदपुर: टीएसडीपीएल (टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड) की मान्यताप्राप्त यूनियन को श्रम विभाग ने रजिस्ट्रेशन नंबर आबंटित कर दिया है. श्रम विभाग ने पूर्व कोषाध्यक्ष के.एस. तिवारी की यूनियन सदस्यता बहाल करने के लिए उन्हें आवेदन करने का निर्देश दिया है.
ठेका कर्मचारियों की सदस्यता का मामला लंबित
करीब 11 माह पहले स्थायी हुए लगभग 80 ठेका कर्मचारियों की यूनियन सदस्यता का मामला अब भी लंबित है.
लड्डू विवाद से नौकरी तक की बहाली
पूर्व कोषाध्यक्ष के.एस. तिवारी को कैंटीन में लड्डू की खराब गुणवत्ता को लेकर विरोध जताने पर प्रबंधन ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया था, जिससे उनकी यूनियन सदस्यता भी समाप्त हो गई थी. कानूनी लड़ाई के बाद उनकी पुनः बहाली हुई, लेकिन यूनियन ने उनकी सदस्यता बहाल करने से इनकार कर दिया.
श्रम विभाग का हस्तक्षेप
श्रम विभाग ने यूनियन को उनकी सदस्यता बहाल करने का निर्देश दिया था, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया. इस पर के.एस. तिवारी ने दोबारा श्रम विभाग में शिकायत दर्ज कराई. डिप्टी ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार ने उनकी शिकायतों की जांच की और उसके बाद ही यूनियन को रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया गया.
आगे क्या होगा?
रजिस्ट्रेशन नंबर जारी करने के आदेश में के.एस. तिवारी को सदस्यता के लिए आवेदन करने को कहा गया है. अब सवाल यह है कि क्या पूर्व कोषाध्यक्ष की सदस्यता बहाल होगी या यूनियन इसे पहले की तरह लटकाएगी? अगर यूनियन ने उनकी सदस्यता बहाल नहीं की, तो क्या वे फिर से श्रम विभाग में शिकायत करेंगे? ऐसी स्थिति में क्या श्रम विभाग यूनियन का रजिस्ट्रेशन लंबित कर देगा?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।