उदित वाणी, जमशेदपुर: टीएसडीपीएल इम्प्लाइज यूनियन चुनाव के मुद्दे पर विवाद उत्पन्न हो गया है. कमेटी मेंबरों का एक खेमा चुनाव कराना चाहता है, जबकि दूसरा इसके खिलाफ है. यूनियन को श्रम विभाग से रजिस्ट्रेशन मिलने के बाद बुधवार को आयोजित जश्न समारोह में यह मतभेद खुलकर सामने आ गया.
चुनाव पर मतभेद, गहराया संकट
गौरतलब है कि यूनियन का चुनाव 25 मार्च से लंबित है. यूनियन में पदाधिकारियों समेत कमेटी मेंबरों की कुल संख्या 14 है. सूत्रों के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन मिलने के बाद चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया है, लेकिन कुछ पदाधिकारी और कमेटी मेंबर शुरू से ही इसके पक्ष में नहीं हैं, जबकि एक खेमा जल्द से जल्द चुनाव कराना चाहता है.
जश्न समारोह में दिखा अलगाव
बताया जा रहा है कि इस जश्न समारोह में चुनाव नहीं कराने के पक्ष वाले 8 पदाधिकारी और कमेटी मेंबर ही शामिल हुए, जबकि चुनाव के पक्ष में रहने वाले 6 कमेटी मेंबर इसमें नहीं गए. चुनाव कराने के पक्ष में रहने वाले कमेटी मेंबरों के साथ कर्मचारी भी गोलबंद हो रहे हैं. वे यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय से मिलकर चुनाव प्रक्रिया शुरू कराने की मांग करने के लिए उनके शहर लौटने का इंतजार कर रहे हैं.
ठेका मजदूर भी नाराज
राकेश्वर पांडेय गुरुवार को शहर लौट रहे हैं. इधर, 1 मई 2024 को स्थायी हुए ठेका मजदूर भी सदस्यता नहीं मिलने से नाराज हैं और विरोध करने के लिए तैयार हैं. वे भी यूनियन अध्यक्ष से मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।