उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) स्पोर्ट क्लाइम्बिंग अकादमी के एथलीटों ने 11 मई को नीलगिरी में आयोजित आईएमएफ नीलगिरी स्पीड क्लाइम्बिंग कप में भाग लिया. इस प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों (अंडर-19, अंडर-17, अंडर-15 और अंडर-13) दोनों के लिए कई आयु वर्गों में स्पर्धाएं शामिल थीं. टीएसएएफ एथलीटों ने 24 में से कुल 11 पदक जीते, जिनमें 5 स्वर्ण, 5 रजत और 1 कांस्य शामिल हैं. टीएसएएफ टीम के साथ कोच बाबूलाल रावत, मैनेजर रोशनी बिष्ट और प्रशिक्षक विकास कुमार भी थे.टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग अकादमी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग अकादमी ने हाल ही में कोलकाता लीड कप और अप्रैल में आयोजित गोवा बोल्डर कप जीता था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।