- अध्यक्ष पद के लिए आस्तिक महतो का पहले ही निर्विरोध चुनाव हो चुका है
उदित वाणी, जमशेदपुर : टिमकेन वर्कर्स यूनियन के चुनाव में एक बार फिर विजय यादव की टीम विजेता बनी है. 26 अप्रैल को हुए चुनाव में विजय यादव ने राजकिशोर प्रसाद को 66 वोटों के अंतर से पराजित किया. विजय यादव को 113 और राजकिशोर प्रसाद को 47 वोट मिले.
उधर, डिप्टी प्रेसीडेंट के दो पदों के लिए हुए चुनाव में रविन्द्र प्रसाद और अनिल कुमार पांडेय विजेता रहे हैं. आरएस सिंह और जाहिर अहमद को हार का सामना करना पड़ा.
वाइस प्रेसीडेंट के चार पदों के चुनाव में पवन कुमार शर्मा, सुधीर कुमार राय, शुभाशीष प्रधान और वीरेंद्र प्रसाद विजेता बने हैं, जबकि राजीव मंडल, रूद्राशीष महतो, शिवशंकर पालित और श्रीकांत दत्ता हार गए.
सहायक सचिव के चार पदों के लिए आरके वर्मा, कमलेश कुमार यादव, अरुण कुमार और बब्लू कर्मकार जीते हैं. कोषाध्यक्ष के एक पद के चुनाव में अजय कुमार भौतिका 97 वोट लेकर विजेता बने हैं.
चार कमेटी मेंबरों के चुनाव में रेल से अशोक कुमार सिंह और सुदामा प्रसाद सिंह, क्वालिटी से चंद्रशेखर और पीसी सिन्हा विजेता बने हैं.
ऑफिस बियरर्स के जीते उम्मीदवार
अध्यक्ष: आस्तिक महतो (निर्विरोध)
महामंत्री: विजय यादव (विजेता – 113) और राजकिशोर प्रसाद (हारे – 47)
डिप्टी प्रेसीडेंट (पद-2): जीते – रविन्द्र प्रसाद (99) और अनिल कुमार पांडेय (91), हारे – आरएस सिंह (63) और जाहिर अहमद सिद्धिकी (57)
वाइस प्रेसीडेंट (पद-4): जीते – पवन कुमार शर्मा (117), सुधीर कुमार राय (109), शुभाशीष प्रधान (92) और वीरेंद्र प्रसाद (86), हारे – राजीव मंडल (50), रूद्राशीष महतो (52), शिवशंकर पालित (50), श्रीकांत दत्ता (60)
सहायक सचिव (पद-4): जीते – आरके वर्मा (123), कमलेश कुमार यादव (113), अरुण कुमार (102) और बब्लू कर्मकार (89), हारे – बलराम प्रसाद (59), बृंद कुमार (43), सुबोध कुमार रे और तपन कुमार महतो (59)
कोषाध्यक्ष: जीते – अजय कुमार भौतिका (97) और स्वप्न कुमार महतो (63)
कमेटी मेंबर्स जीते
विभाग: सीटों की संख्या | उम्मीदवार
रेल से (02): अशोक कुमार सिंह और सुदामा प्रसाद सिंह
क्वालिटी (02): चंद्रशेखर और पीसी सिन्हा
ये चुने गए हैं निर्विरोध
मेन्टेनेंस, टूलरूम (02): दिनेश प्रसाद और केराजू राव (निर्विरोध)
कोनसेल (03): राणा लाहिड़ी, श्रीनिवास प्रसाद और सुरेश रविदास (निर्विरोध)
कपसेल (02): दीपक कुमार शर्मा और गुरु चरण मांझी (निर्विरोध)
हीट ट्रीटमेंट (02): दिनेश कुमार महतो और कन्हैया यादव (निर्विरोध)
रोलर सेल (01): इन्द्रदेव मंडल (निर्विरोध)
स्टोर (01): संजीव कुमार (निर्विरोध)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।