उदित वाणी, जमशेदपुर : टिमकेन वर्कर्स यूनियन का चुनाव 26 अप्रैल को कंपनी परिसर में सुबह आठ से साढ़े तीन बजे के बीच होगा. वहीं उसी दिन मतपत्रों की गिनती शाम साढ़े चार बजे से शुरू होगी तथा विजयी कमेटी मेंबरों व पदाधिकारियों के नामों की घोषणा भी कर दी जाएगी. उसके एक दिन बाद चुनाव पदाधिकारी एसएन सिंह के हस्ताक्षर से 28 अप्रैल को विजयी कमेटी मेंबरों व पदाधिकारियों के नामों की घोषणा यूनियन की सूचना पट्ट पर कर दी जाएगी. इसे लेकर सोमवार को यूनियन के चुनाव पदाधिकारी के हस्ताक्षर से एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें तिथिवार चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी गई है.
170 यूनियन सदस्य चुनाव में करेंगे शिरकत
यूनियन में अध्यक्ष का चुनाव को-ऑप्शन के जरिए होगा. टिमकेन वर्कर्स यूनियन में कुल सदस्यों की संख्या 170 है जो सीधे तौर पर चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेते हैं. यूनियन अध्यक्ष का चुनाव को-ऑप्शन के आधार पर होगा. वर्तमान में आस्तिक महतो यूनियन के अध्यक्ष हैं. अध्यक्ष को छोड़कर 13 पदाधिकारी व 15 कमेटी मेंबरों का चुनाव होगा. चुनाव कार्यक्रम यूनियन कार्यालय से सटे एक कक्ष में होगा जबकि 26 अप्रैल को मतदान व मतगणना कंपनी परिसर स्थित पार्किंग एरिया में होगी.
यह है चुनावी कार्यक्रम की तिथि
मतदाता सूची का प्रकाशन 21 अप्रैल
नामांकन पत्र का वितरण 22 अप्रैल
जमा करने की तिथि 23 अप्रैल को
आपत्ति दर्ज करने की तिथि 24 अप्रैल को
छंटनी व प्रकाशन, नाम वापसी की तिथि 24 अप्रैल को
अंतिम सूची का प्रकाशन 24 अप्रैल
मतदान की तिथि 26 अप्रैल
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।