नई दिल्ली: 31 मार्च 2025 तक देश में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 61,65,964 यूनिट तक पहुँच चुकी है. वर्ष भर में 20 लाख से अधिक EV बिक्री के साथ यह आँकड़ा एक नया मुकाम साबित हुआ है. यह जानकारी JMK रिसर्च की नवीनतम रिपोर्ट ‘एनुअल इंडिया EV रिपोर्ट कार्ड : FY 2025’ में सामने आई है.
दोपहिया वाहन सबसे आगे, ओला-टीवीएस-बजाज की धाक
रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन (E2W) कुल बिक्री में 50 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा वर्ग रहे. इस सेगमेंट ने सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. OLA इलेक्ट्रिक, TVS मोटर्स और बजाज इस श्रेणी में शीर्ष प्रदर्शन करने वाली कंपनियाँ रहीं, जिनकी संयुक्त बाजार हिस्सेदारी लगभग 70 प्रतिशत रही.
तिपहिया में महिंद्रा-बजाज और वाईसी इलेक्ट्रिक का वर्चस्व
इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन (E3W) सेगमेंट ने भी वित्त वर्ष 2025 में 11 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की. इसमें यात्री और मालवाहक वाहन दोनों शामिल हैं.पैसेंजर श्रेणी में महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी, बजाज ऑटो और YC इलेक्ट्रिक प्रमुख कंपनियाँ रहीं, जिन्होंने संयुक्त रूप से 25 प्रतिशत बाजार पर कब्जा किया. कार्गो सेगमेंट में भी इन्हीं तीनों का कुल 19 प्रतिशत हिस्सा रहा.
इलेक्ट्रिक कारों में टाटा का दबदबा
इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में भी 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. टाटा मोटर्स इस क्षेत्र की सबसे बड़ी खिलाड़ी साबित हुई, जिसने 53 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी अपने नाम की. एमजी मोटर 28 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही.
शीर्ष राज्य: दिल्ली पीछे, बिहार आगे
मार्च 2025 तक उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली EV बिक्री में शीर्ष पाँच राज्य रहे, जिनकी संयुक्त हिस्सेदारी 50 प्रतिशत रही.हालांकि वित्त वर्ष 2025 के अंदर हुए आँकड़ों में बिहार ने दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए टॉप-5 में जगह बना ली. इस बदली हुई सूची में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और बिहार शामिल हैं.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।