उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील ने सोमवार को टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में नव निर्मित बाघ और शेर के बाड़ों का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसायटी के अध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने भाग लिया, जिन्होंने चिड़ियाघर में शेरों के लिए नए घर को समर्पित किया.
टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसायटी के अध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने कहा,
“नए बाड़े हमारे जानवरों के लिए सर्वोत्तम संभव आवास प्रदान करने और आगंतुकों के अनुभव को बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं. हम इन अत्याधुनिक सुविधाओं का हमारे वन्य जीवों और हमारे समुदाय दोनों पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव को देखकर उत्साहित हैं.”
टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा निर्मित दोनों बाड़ों में कांच का दृश्य और मुख्य पशु प्रदर्शन क्षेत्र के साथ खुले प्रकार के बाड़े हैं. ये बाड़े इस क्षेत्र में शेरों और बाघों के लिए सबसे उन्नत आवासों में से हैं.
जू में दो बाघिनें
वर्तमान में चिड़ियाघर में दो बाघिनें हैं – सलोनी और सुनैना. हाल ही में एक नर और एक मादा बाघ – रुद्र और मेघना को बालासाहेब ठाकरे प्राणी उद्यान, नागपुर, महाराष्ट्र से अफ्रीकी ग्रे तोते की एक जोड़ी के बदले में लाया गया था.
टाटा चिड़ियाघर भारत का एकमात्र चिड़ियाघर है जिसमें अफ्रीकी शेरों की शुद्ध नस्ल है. वर्तमान में चिड़ियाघर में तीन शेर (दो नर और एक मादा) हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।