उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील ने “सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए वर्ल्डस्टील डे” को अपने सभी कार्यस्थलों पर सुरक्षा जागरूकता, सहभागिता और संवाद के विशेष दिवस के रूपमें मनाया. टाटा स्टील ने इस अवसर का लाभ उठातेहुए कार्यस्थलों पर पांच प्रमुख सुरक्षा जोखिमों से जुड़ी प्रचलित असुरक्षित अभ्यासों को समाप्त करने के प्रति जागरूकता फैलाने की पहल की. इसके तहत कंपनी ने व्यापक संवाद बैठकों, सोशल मीडियाअभियानों तथा कर्मचारियों के लिए सुरक्षा से संबंधित सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों के ज्ञानवर्धन सत्रों का आयोजन किया.
वेबिनार का आयोजन
टाटा स्टील ने “निर्माण सुरक्षा में सर्वोत्तम अभ्यास” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया. इस वेबिनार में टाटा स्टील की विभिन्न इकाइयों से कर्मचारियों ने ऑनलाइन जुड़कर सक्रिय सहभागिता दिखाई.राजीव मंगल, वाइस प्रेसिडेंट (सेफ्टी, हेल्थ एवं सस्टेनेबिलिटी), टाटा स्टील ने अपने संबोधन में कंपनी में निर्माण सुरक्षा के महत्व पर बल दिया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार टाटा स्टील सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एक मजबूत सुरक्षा संस्कृति का निर्माण कर रही है, जो कार्यस्थल पर कर्मचारियों की जोखिम के प्रति धारणा में सकारात्मक बदलाव ला सकता है.
उच्च जोखिम कार्यों के लिए प्रशिक्षण पर जोर
नीरज कुमार सिन्हा, चीफ सेफ्टी, टाटा स्टील ने वेबिनार के मुख्य वक्ता योगेश श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड -ईएचएस, टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का परिचय कराया. श्रीवास्तव एक अनुभवी पेशेवर हैं, जिन्हें ईएचएस, सतत विकास और व्यावसायिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव प्राप्त है. अपने करियर के दौरान उन्होंने सॉफ्टबैंक, जेनरल इलेक्ट्रिक, रिलायंस और एलएंडटी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में परिवर्तनकारी पहलों का सफल नेतृत्व करते हुए उल्लेखनीय योगदान दिया है.मुख्य वक्ता ने टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड में लागू की गई निर्माण सुरक्षा के सर्वोत्तम अभ्यासों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सुरक्षा जोखिम सूचकांक,जोखिम न्यूनीकरण योजनाएं, संभावित गंभीर घटनाएं और विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले कार्यों के लिए वर्चुअल रियलिटी प्रशिक्षण की अपनाई गई तकनीकों पर विशेष ध्यान आकर्षित किया. सत्र के दौरान उन्होंने प्रतिभागियों के सवालों का भी सटीक और प्रभावशाली तरीके से उत्तर दिया.टाटा स्टील अपने कर्मचारियों और व्यापक समुदाय में सुरक्षा आदतों को विकसित करने में एक उत्प्रेरक की भूमिका निभा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।