उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट, बर्मामाइंस में 4 मार्च को “वर्ल्ड स्किल लैब” का भव्य उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर टाटा कमिंस प्राइवेट लिमिटेड के इंजन बिजनेस यूनिट के ऑपरेशन और सप्लाई चेन के निदेशक जोसेफ रॉबिन मैथाई और टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ सौरव रॉय ने संयुक्त रूप से विकसित “वर्ल्ड स्किल लैब” का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर टाटा कमिंस के “प्लांट मैनेजर” अजितेश मोंगा, टाटा स्टील फाउंडेशन के “हेड स्किल” कैप्टन अमिताभ, टाटा कमिंस के डीजीएम (सीएसआर) सैफ नूर, संस्थान की प्रधानाचार्या अनुमिता सेन गुप्ता और टाटा स्टील फाउंडेशन के लीड इंस्टीट्यूशन बृज किशोर सिंह की उपस्थिति रही.
विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित यह “वर्ल्ड स्किल लैब” टाटा कमिंस और टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई है. यह लैब 3डी प्रिंटिंग मशीन, ऐड्वान्स पीएलसी, सीएनसी, रोबाटिक्स, कोबोट, मॉडुलर मेनुफैकचरिंग सिस्टम, हाइड्रॉलिक, नयूमेटीक सिस्टम से सुसज्जित है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।